रविवार, 15 नवंबर 2009

अब भारतीय भाषाओ में भी होगे वेब पते

क्या आपने अपनी मात्रभाषा में इन्टरनेट में प्रवेश करने के बारे में सोचा है ? यह अब संभव है. डोमेन नामो का प्रबंधन करने वाली संस्था ने अब वेब पते के लिए सात भारतीय भाषाओ के इस्तेमाल के अनुमति दे दी है. वैश्विक गैर लाभकारी संगठन internet corporation for assigned names and number (ICANN) ने सात भारतीये भाषाओ ---हिन्दी तमिल  बंगला उर्दू गुजराती पंजाबी और तेलुगु में वेब पते (web address) की अनुमति देने का फैसले किया है . यह फैसला सोल (कोरिया) में लिया गया.
अभी तक वेब पर सभी डोमेन नाम केवल लैटिन अक्षरो ए से जेड़ में उपलब्ध थे . डोमेन नामो (काम, नेट , ओआरजी , इन ) को पहचान लेबल्स के रूप में इस्तेमाल किया जाता है . अब इन्टरनेट के इस्तेमाल करने वाले लोग वेब पते को हिन्दी, उर्दू, बंगला, पञ्जाबी, तमिल, तेलुगु में भी टाइप कर सकेगे, सूचना प्रोद्योगिकी विभाग (डी आई टी ) का प्रतिनिधितिवे करने वाले वरिष्ठ निदेशक श्री गोविन्द ने कहा की वर्ल्ड वाइड वेब (www) पर के क्रन्तिकारी कदम होगा. इस से भारतीय भाषाओ की सम्मानजनक उपस्थिति हो सकेगी. उन्होंने कहा के भविष्य में इसमें और भाषाओ के शामिल किया जायेगा. डी आई टी ने २२ अधिकारिक भारतीय भाषाओ में निशुल्क फॉण्ट देना शुरू किया है. देश भर में इन्टरनेट कैफे का प्रतिनिधित्व करने वाली साइबर कैफे असोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने कहा है की वह देश में भारतीय भाषाओ  के निशुल्क फॉण्ट डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध करने जा रही है.
और विवरण देखे बी बी सी पर या याहू पर
 

सदस्यता

अपना ई-मेल टाईप करें:

Delivered by फीडबर्नर्

अनुसरणकर्ता