बुधवार, 3 दिसंबर 2008

इनटरनेट पर हिन्दी कैसे लिखे?

अगर आप हिन्दी में नही लिख पा रहे है तो हिन्दी का प्रचार प्रसार कैसे होगा?हिन्दी में लिखने के लिए दो लिंक है।

एक कौल आनलाइन है। http://uninagari.kaulonline.com/inscript.htm इसमें कई कीबोर्ड है । जिसे आप जानते हैं उसका प्रयोग करें।इसमें सीधे कंपोज करके मैटर को कापी करके पोस्ट करिए।

दूसरे को खोलकर फोनेटिक तरीके से हिंदी लिख सकते है । http://www.ankitjain.info/writeHindi.htm

अग
र आप हिंदी कंप्यूटर पर लिखना नहीं जानते तो इसका भी हल है। आप इस लिंक पर http://merekavimitra.blogspot.com/2007/07/blog-post_1474.html जाइए और निर्देशों के अनुसार हिंदी लिखना सीखिए। यहां शैलेष भारतवासी निशुल्क हिंदी लिखना सिखाते हैं। जो उचित लगे वह तरीका अपनाइए मगर अंतरजाल पर हिंदी लिखने के अभियान को आगे बढ़ाइए।
 

सदस्यता

अपना ई-मेल टाईप करें:

Delivered by फीडबर्नर्

अनुसरणकर्ता